चंदौली, फरवरी 26 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। लगातार कई दिनों तक तैयारी, साफ सफाई के बाद आज महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक होगा। चहनियां स्थित शिव मंदिर पर भव्य ढंग से महाशिवरात्रि का आयोजन हो रहा है। बुधवार को महाशिवरात्रि से पूर्व मंगलवार को सुबह से ही भजन कीर्तन का आयोजन इनकेश बाबा,राकेश कुमार,काजू अन्य साथियों द्वारा राम चरत्रि मानस, अखंड भजन,रामायण आदि प्रस्तुत किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के पूर्व आयोजको द्वारा विगत एक सप्ताह पूर्व से ही मन्दिर के ईद गिर्द साफ सफाई और तैयारियां चल रही है। मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महादेव का शिवलिंग भी सजाया गया है। बुधवार को भोर से लोग दर्शन पूजन शुरू कर देंगे। महाशिवर...