गंगापार, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि पर बाबूगंज क्षेत्र के शिव मंदिरों में साफ सफाई के साथ सजावट हो रही है। मनकामेश्वर शिवालय बाबूगंज, तिनगोड़वा मंदिर सब्जी मंडी, हनुमानगढ़ी पूरे भुलई, टहलू काशी शिवालय शिव मंदिर रामनाथपट्टी आदि मंदिर में भी साफ सफाई के अलावा विद्युत झालरों से सजावट की जा रही है। रामनाथ पट्टी स्थित शिव मंदिर के पुजारी संजय शुक्ला ने बताया कि 26 तारीख को अखंड कीर्तन के पश्चात 27 तारीख को भगवान शिव का अभिषेक एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। कहीं पर सुंदरकांड कपाट पाठ तो कहीं भगवान शिव के अभिषेक एवं ध्वजा पताका चढ़ाकर महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...