गंगापार, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि के पूर्व रविवार को भारी तादाद में निकले रीवा प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतार ने कई किलोमीटर तक जाम लगा दिया। इस बीच जाम को खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रीवा प्रयागराज हाईवे और चित्रकूट हाईवे से निकले श्रद्धालुओं से भरे सैकड़ों वाहनों ने गौहनिया स्थित चित्रकूट और रीवा हाईवे के मिलने वाले स्थान पर चोक कर दिया। दोनों तरफ से पहुंचे वाहनों को हटाने में पुलिस लगी तो कुछ वाहनों को करमा करछना मार्ग की ओर घुमाया गया तो कुछ प्रयागराज हाईवे से घूरपुर होते हुए निकाला गया। गौहनिया से घूरपुर के इरादतगंज चौराहे तक तीन लाइनों में वाहनों की लाइन लगी तो पुलिस ने इरादतगंज चौराहे से वाहनों को इरादतगंज हवाई पट्टी की ओर घुमा कर पार्किंग करवाया। वहां से यात्रियों को काफी जद्दोजहद करते हुए दे...