रामपुर, फरवरी 25 -- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है,जिसको लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेयारियां जोरो पर है। सभी शिवालयों में रंग रोगन का काम लगभग पुरा हो चुका है। शहर भर में शिवालय सजने लगे है। वहीं जहा मेले का आयोजन होना है,वहा मेला मैदान की सफाई भी शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों के दर्शन,पूजन और जलाभिषेक को लेकर शिवालयों साफ सफाई और सजावट का काम भी तेजी पर है। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर से शिव बारात भी निकालने की तेयारी की जा रही है। भमरव्वा स्थित प्राचीन स्वंय भू शिवालय,पंजाब नगर स्थित शिवालय सहित रठोंडा शिवालय में जलाभिषेक को लेकर विशेष रुप से साफ सफाई और साजसज्जा का काम पुरा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...