गिरडीह, फरवरी 19 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि को लेकर झारखंडधाम में खोरीमहुआ के एसडीएम एवं एसडीपीओ ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंदिर प्रबंधन समिति के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में बिजली, पेयजल, सुरक्षा, यात्री सुविधा, बाजार व्यवस्था, स्वच्छता, शौचालय एवं ट्रैफिक की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसका त्वरित समाधान के उपायों के मद्देनजर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बाबत एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों और महिला कांस्टेबलों को मेले में तैनाती की जाएगी। कहा कि पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में प्रशासन की चौकसी रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगेहबानी की जाएगी। कहा कि ट्रैफिक की समस्या पर भी पुलिस की पैनी निगाह होगी। उन्होंने कहा कि...