अररिया, फरवरी 28 -- प्रखंड के ऐतिहासिक शंकरपुर में चार दिनों तक चलेगा मेला सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के शंकरपुर स्थित ऐतिहासिक शिवालय में दूसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं का तांता उमड़ गया। महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं गुरुवार को खबर लिखे जाने तक भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करने के लिए जमा है। मंदिर के सचिव रंजन मंडल ने बताया कि भक्तों के आने जाने का सिलसिला अनवरत जारी है। उन्होंने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में अररिया जिला सहित जिला पड़ोसी जिला सुपौल व नेपाल के श्रद्धालुओं का आगमन होता है। रंजन मंडल ने बताया कि मेला के श्रद्धालुओं के सहायता के लिए अनेकों स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। मालूम हो कि महाशिवरात्रि पर सुंदरी मंठ के बाद अररिया जिला का सबसे बड़ा ...