भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता महाशिवरात्रि पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। महाशिवरात्रि से कई राशि के जातक के लिए अच्छे दिन आयेंगे और पद-प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इस दिन ग्रहों की स्थिति काफी अलग रहने वाली है। धन के दाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे, जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही मीन राशि में शुक्र की राहु के साथ युति हो रही है। इसके अलावा कुंभ राशि में सूर्य-शनि की युति हो रही है। पिता-पुत्र की युति होने से कई राशियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा कुंभ राशि में बुध भी विराजमान हैं, जिससे तीनों ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग और सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग और शनि के अपनी मूल त्रिकोण राशि में होने से शश राजयोग ...