जहानाबाद, फरवरी 27 -- . हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जारू - बनवरिया स्थित नागार्जुनी पहाडी श्रृंखला में जिह्वाल पर्वत पर अवस्थित योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। आस्था और भक्ति के माहौल में महिलाएं वैवाहिक गीत और भजन कीर्तन करते हुए माहौल को उत्सवी बनाने में जुटी थीं। ग्रामीण इस दौरान ढोल और झाल के धुन पर होली गायन भी करते देखे गए। महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ दूसरे पर्यटन स्थलों को जोड़ने की कवायत सरकार को यहां जल्द से जल्द करनी चाहिए। यहां के भौगोलिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देख श्रद्धालु और स्थानीय पर्यटक पूरे वर्ष यहां आते रहते है...