सीवान, फरवरी 25 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के एतिहासिक शिव मंदिर बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेंहंदार में आयोजित होने वाले मेहंदार महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। महोत्सव महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम आयोजित होगी महोत्सव जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर के महंत, पुजारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गई है। 2010 में मेहंदार आए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार बाबा महेंद्रनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद इसे पर्यटन मानचित्र पर लाने की घोषणा की थी। 2017 सें महोत्सव का आयोजन हो रहा है। महोत्सव में आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति के लिए बेहतर मंच बनाया गया है। महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के गजल व सूफी संगीत के कलाकार सत्यम कुमार को आमंत्रित किया गया है, जो अपना ...