बेगुसराय, फरवरी 22 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड के तमाम शिव मंदिरों को साफ-सफाई कर आकर्षक रूप देने के लिए रंग-रोगन, लाइटिंग आदि का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर छौड़ाही के पीरनगर, पतला, राजोपुर, पतला, सहुरी, पुरपथार, एकंबा, नारायणपीपर, छौड़ाही आदि गांवों स्थित शिव मंदिरों में अभी से ही शिव भक्तों की आस्था जग गई है। शिव पार्वती विवाह उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए भव्य झांकी निकालने की तैयारी में पूरी तन्मयता से जुट गए हैं। दूसरी तरफ प्रखंड के सावंत शिवनगर, बखड्डा, बरैपुरा ग्राम में हर वर्ष की भांति मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर संतोष कुमार, दिनेश कुमार, चंदन कुमार, बिंदेश्वरी महतो, रामजपो साह आदि ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गये हैं। इसके अलावा छौड़ाही बाजार स्थित शिव मंदिर में भाजपा ...