पाकुड़, फरवरी 25 -- प्रखंड में महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। इसकी तैयारी के मद्देनजर प्रखंड के सभी शिवालयों की मरम्मती, रंग रोगन एवं साज सज्जा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शिवरात्रि को लेकर बुधवार को शिव बारात निकालने को लेकर भी ब्लॉक शिवरात्रि कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहां से शाम को बारात निकलने के बाद पाकुड़िया शिव मंदिर में शिव पार्वती विवाह संपन्न होगा। साथ ही भंडारा, सामूहिक भोज सह भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इधर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों फुलझिंझरी, रामघाटी, बन्नोग्राम, चौकीसाल, गणपुरा आदि अन्य गांवों में मंगलवार से ही मंदिरों में अखंड कीर्तन शुरू हो गया है। इन गांवों में भव्य शिव बारात निकालने की तैयारी की गई है। शिव बारात में भूत, बेताल, नंदी, भगवान शिव आदि ...