जौनपुर, फरवरी 26 -- जौनपुर,संवाददाता। महाशिवरात्रि के को लेकर मंगलवार को सुबह से देर शाम तक मंदिरों की साफ-सफाई की गई। बुधवार को लाखों की संख्या में जिले भर के शिव मंदिरों में लोग जलाभिषेक करेंगे। जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर और मंगलवार को गौरीशंकर धाम में खुद डीएम ने पहुंच सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लिया। माना जा रहा है कि गैर जिलों से भी इन दोनों स्थान पर जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में लोग आ सकते है। महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने खासी तैयारी कर रखी है। खिलौने से लेकर भगवान शंकर को चढ़ाया जाने वाला फूल माला भी बाजार में दुकानों पर आ गया है। हिंस जलालपुर के अनुसार, क्षेत्र के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सारी तैयारी मंगलवार को पूरी...