गढ़वा, फरवरी 26 -- गढ़वा, हिटी। महाशिवरात्रि का त्योहार जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। उसके लिए सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला मुख्यालय में बाबा खोनहर नाथ मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है। वहां मेले का आयोजन होगा। इसके अलावा जुड़वनियां शिव मंदिर, सहिजना शिव मंदिर, पीएचइडी शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, शिव ढोंढ़ा सहित अन्य शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करेंगे। खरौंधी प्रखंड में भी शिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिरों में साफ-सफाई और सजाने का काम पूरा कर लिया गया है। राजी और सिसरी पूजा कमेटी के लोगों ने बताया मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में झारखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों ...