महाराजगंज, फरवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाई जाती है। इस साल पूरे जिले में महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को मनाई जाएगी। निचलौल क्षेत्र के पंचमुखी इटहिया शिवमन्दिर में तहसील प्रशासन ने मेले को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इटहिया शिवमन्दिर में महाशिवरात्रि के मौके पर इस साल भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवमंदिरों में साधु-संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है। भजन-संकीर्तन की गूंज सुनाई देने लगी है। हर घर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की तैयारी है। निचलौल क्षेत्र के ईटहियां पचमुखी शिवलिंग की दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। एसडीएम शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शिवमंदिर इटहिया...