नवादा, फरवरी 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पूजन होगा। इसको लेकर बाजार में खूब रौनक रही। जमकर खरीदारी हुई। जिला मुख्यालय समेत जिले भर में खरीदारी का हाल यह था कि शाम को भी फल मंडी और फूल मंडी में काफी गहमागहमी रही। महाशिवरात्रि को लेकर कारोबारियों में भी उत्साह है। तमाम पूजन सामग्रियों के बीच बाजारों में बेलपत्र व फूल की मांग भी बढ़ गई है। इसके अलावा लोग अपने घर में पूजा के स्थान पर रखने के लिए छोटे आकार का शिवलिंग, त्रिशूल, भोले नाथ की प्रतिमा, तांबा का लोटा सहित अन्य सामान की जमकर खरीदारी हुई। दुकानदार बुल्लू गोस्वामी ने बताया कि शिवरात्रि के दिनों को लेकर पूजा के सामान की मांग बढ़ गयी है। ऐसे में बाजार में फूल, पूजा का सामान व अन्य शृंगार सामग्री की खरीदारी में काफी तेजी आ गई है। महाशिवरात्रि प...