सिमडेगा, फरवरी 25 -- सिमडेगा, राकेश सरगुजा महाशिवरात्रि का पर्व को लेकर जिला मुख्‍यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शिवालय सज धज कर तैयार हो गए हैं। इन शिवालय में से कई शिवालय काफी पुराने हैं। जहां रोजाना श्रद्घालुओं की काफी भीड़ रहती है। महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के सभी शिवालयों को रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है। साथ ही रंगबिरंगी विद्युत प्रकाश की व्यवस्था भी की जा रही है। जिले के करांगागुड़ी, केतुंगाधाम, सरना मंदिर, केलाघाघ, महावीर मंदिर, गुलजारगली स्थित मंदिर, पाकरटांड़ के घाघरा, ठेठइटांगर के छुरियाधाम समेत सभी शिवालयों में महाशिरात्रि पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शिवलिंग के दर्शन मात्र से पूरी होती है सभी मनोकामना केरसई प्रखंड के प्रसिद्ध करंगागुड़ी शिवलिंग के दर्शन मात्र से सभी मनोकामना पूरी होती है। महाशिवरात्रि औ...