गिरडीह, फरवरी 26 -- गिरिडीह। महाशिवरात्रि बुधवार को मनाई जाएगी। इसको लेकर जिलेभर के शिवालय मंगलवार शाम तक सज धज कर तैयार हो गए हैं। महाशिवरात्रि को लेकर सप्ताह दिन पहले से शिवालयों में रंग-रोंगन का काम चल रहा था। मंगलवार को शिवालयों को आकर्षक रूप से सजा दिया गया है। महाशिवरात्रि पर बुधवार सुबह से जहां शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलार्पण के लिए भीड़ उमड़ेगी, वहीं शाम में विभिन्न शिवालयों से भगवान भोलेनाथ की बारात भी निकलेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के प्रमुख शिवालय बाबा दुखहरणनाथ, झारखंडधाम और बगोदर स्थित हरिहरधाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड उमड़ती है। सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा को जल चढाकर पूजा-अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि को लेकर शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, शास्त्रीनगर स्थित शिव मंदिर, बरमसिया, बरव...