सिद्धार्थ, फरवरी 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के शिवालयों में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। इसे देखते हुए मंदिर व्यवस्थापकों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस है। सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिले के शिवालयों पर साफ-सफाई कर सजाया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि पर्व के दिन श्रद्धालु को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के बाबा...