अमरोहा, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर्व के चलते मंदिरों की साफ-सफाई के लिए पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़ यात्रा मार्ग व मंदिरों की विशेष सफाई कराई गई है। सजावट कर बिजली की झालर भी लगाई गई हैं। मंदिरों के आसपास चूने का छिड़काव कराया गया है। मंगलवार को शाम ढलते ही बिजली की रोशनी से शिवालय जगमगा उठे। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने कांवड़ यात्रा मार्ग और मंदिरों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नौगांवा सादात क्षेत्र के गजस्थल शिव मंदिर का दौरा कर बताया कि मंदिरों में सफाई संग भव्य सजावट की गई है। प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट व झालर लगवाई गई हैं। वहीं बिजौरा शिव मंदिर भी शाम में बिजली की रोशनी से जगमगा उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...