मधुबनी, फरवरी 26 -- मधुबनी, हिटी। महाशिवरात्रि को लेकर जिले में शहर से गांव तक शिवालय सजकर तैयार है। रहिका प्रखंड के कपिलेश्वरनाथ महादेव, पंडौल प्रखंड के भवानीपुर गांव स्थित उगना महादेव, मंगरौनी गांव स्थित एकादश रूद्र महादेव , राजनगर के भूतनाथ महादेव सहित सभी शिवालयों में बुधवार को श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। महाशिरात्रि को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा कोलकाता से फूल मंगाया गया है। स्टेशन चौक हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंकज झा शास्त्री ने बताया कि इस बार फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी बुधवार को दिन के 09:31 बजे से आरम्भ होंगी । जो गुरूवार को दिन के 08:22 बजे तक रहेगा। प्रदोष काल संध्या 07:18 बजे से पूरी रात शिवार्चना की जायेगी। मधुबनी, विसं.। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों व उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। भीड़ भाड़ वाले शिवालय के बाह...