देवघर, फरवरी 28 -- देवघर,प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के दौरान नगर, बाबा मंदिर, कुंडा थाना क्षेत्र से 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मोबाइल व पर्स चोरी कर ली गई। गुरुवार शाम पांच बजे तक तीनों थानों में 439 शिकायतें दर्ज करायी जा चुकी थी। 290 नगर थाना, 129 बाबा मंदिर व 20 शिकायतें कुंडा थाना में दी गयी है। मामलों की जांच टेक्निकल टीम कर रही है। जांच के बाद लोकेशन के आधार पर नगर थाना पुलिस 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में 4 नगर के अलग-अलग मोहल्लों का रहने वाला है। वहीं दो बिहार के जमुई जिला के कोनन व जमुई बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। सभी के पास से चोरी की गयी मोबाइल बरामदगी की भी सूचना है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सभी से मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरिडीह के संत की पर्...