अमरोहा, फरवरी 21 -- महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में 20 से 27 फरवरी तक अंडा, मांस और अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें बंद रहेगी। एसडीएम चंद्रकांता ने नगर पालिका मंडी धनौरा, बछरायूं और गजरौला के ईओ को इस बाबत निर्देशित किया है। कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर जगह-जगह शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा। हरिद्वार और बृजघाट गंगा से बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर आएंगे। ऐसे में उनके मार्ग पर मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...