देवघर, फरवरी 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात में शामिल होने और पूजा दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष प्रबंध किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंस की तैनाती के लिए आदेश जारी किए हैं। यह विशेष स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था 25 से 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। महाशिवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु देवघर में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं और अत्यधिक भीड़-भाड़ होती है। किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती पूरे जिले में की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से तुरंत राहत मिल सके। स्व...