नवादा, फरवरी 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाशिवरात्रि की धूम अब परवान पर है। जिले भर के शिव मंदिरों की साज-सज्जा में अब तेजी आ गयी है। जिले के कई मंदिरों में परम्परानुसार शिव-पार्वती विवाह के विधान भी जारी हैं। हालांकि यह विधान छिटपुट ही जारी हैं। ज्यादातर शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के दिन ही शिव-पार्वती विवाह के सारे विधान सम्पन्न होंगे। नवादा जिला मुख्यालय स्थित पंचमुखी शोभ मंदिर समेत साहेब कोठी मंदिर में महाशिवरात्री की विशेष तैयारी चल रही है। इसके अलावा गढ़ पर शिव मंदिर, पातालपुरी शिव मंदिर समेत शहर के गोवर्द्धन शिव मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अब तीन दिनों के बाद बुधवार को महाशिवरात्रि है। शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह सह शिवरात्रि पूजा महोत्सव की तैयारी शिद्दत से चल रही है। मंदिर ही नहीं वरन...