देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। गोड्डा सांसद डॉ.निशिकांत दुबे के देवघर स्थित आवास शिवधाम में बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव समिति देवघर की महत्वपूर्ण बैठक समिति के संयोजक बाबा बलियासे की अध्यक्षता में की गयी। इस दौरान बैठक में शिव बारात पुराने रूट लाइन पर निकालने व शिव बारात सुसज्जित एवं भव्य तरीके से समय पर निकालने के लिए विस्त़ृत चर्चा की गयी। समिति के संयोजक ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव के अध्यक्ष बाबा वैद्यनाथ ही हैं। वहीं शिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्यों ने देवघर वासियों से अपील की है कि इस बार भी महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शिव बारात में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। इसके साथ ही अपना-अपना विचार समिति के संयोजक को शिव बारात भव्य एवं सफल बनाने के लिए दें। कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से यह...