गया, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि बुधवार को है। शहर में भगवान शंकर और मां पार्वती का विवाह महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। बुधवार की रात शहर के विभिन्न मंदिरों में जगत पिता शिव और माता पार्वती की शादी होगी। शहर के कोयरीबारी, राजेंद्र आश्रम, रामशिला पहाड़ी, नवागढ़ी, महादेव घाट, पितामहेश्वर सहित अन्य इलाकों में हर साल की तरह इस वर्ष की शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन जा रहा है। इनमें पितामहेश्वर शीतला मंदिर, महादेव घाट व माड़नपुर से गाजे-बाजे के साथ भगवान शंकर की बारात निकालने की तैयारी है। मुख्य आयोजन कोयरीबाड़ी व राजेंद्र आश्रम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा शिव-पार्वती विवाह के लिए पूरे शहर में मशहूर कोयरीबाड़ी दुर्गास्थान व राजेंद्र आश्रम पार्वती मंदिर के पास शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की जबर्दस्त तैयारी की गई है। कोयरबाड़ी में ओम सहयोग एव...