पूर्णिया, फरवरी 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। महाशिवरात्रि पर्व पर जिले भर के विभिन्न शिवालियों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को शिवरात्रि के दिन अहले सुबह शिवालयों के पट खुलते ही विभिन्न शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूर्णिया के धीमेश्वर धाम एवं वरुणेश्वर धाम में हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे। इस दौरान शिवालियों में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से देर रात तक विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर लोगों ने उपवास कर पूजा-अर्चना किया। रात में विभिन्न शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के बाद शिव-पार्वती विवाह भी विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। म...