गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भोर होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा और हर-हर महादेव व ओम नमः शिवाय के जयकारों से वातावरण गूंज उठेगा। घंटा-घड़ियाल की धुन के बीच भक्तजन भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है। मंदिरों के बाहर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है, जिससे मंदिरों के बाहर रौनक बढ़ गई है। मोहल्लों में स्थित छोटे-बड़े शिवालयों को भी विशेष रूप से सजाया गया है। श्रद्धालु ने मंदिरों के बाहर बैठकर भजन-कीर्तन किया। महादेव झारखंडी मंदिर में भी भव्य तैयारियां की गई हैं। मंदिर के पुजारी रविंद्र नाथ ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लि...