प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक, दर्शन और पूजन के लिए शिवालयों सहित सभी मंदिरों पर कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवधाम पर बुधवार को भोर से ही घंटा और शंखध्वनि के साथ हर-हर महादेव के जयकारे संग जलाभिषेक शुरू हो गया। भोर से शुरू हुआ जलाभिषेक का क्रम देर शाम तक चलता रहा। हाथों में पूजन सामग्री की टोकरी और जल का लोटा लिए श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। महाशिवरात्रि को लेकर जिले के प्रमुख शिवालय बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम सहित छोटे छोटे शिव मंदिरों पर सप्ताह भर से तैयारियां की जा रही थीं। शिवालयों पर तैयारियों को लेकर धाम समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी भी शामिल रहे। शिव...