बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि : शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब हर हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुआ नालंदा कई जगहों पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शिवजी की बारात भक्ति गीतों पर खूब झूमे भूत-पिशाच, लगते रहे जयकारे फोटो : अलग से बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। महाशिवरात्रि श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी। भोले भंडारी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान भोले को दूध, घी, गन्ना का रस व गंगाजल से स्नान कराने करने के बाद भांग, धतूरा, बल्विपत्र , फूल आदि पूजन सामग्रियों से पूजा-अर्चना की। भोले शंकर से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। हर हर महादेव के जयघोष से चारों दिशाएं दिनभर गुंजायमान होती रहीं। कई जगहों पर शिवजी की बारात निकाली गयी। भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा खूब झूमे। बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर ...