मऊ, फरवरी 26 -- मऊ। महाशिवरात्रि को लेकर मऊ शहर से ग्रामीण अंचल तक के बाजारों में मंगलवार को रौनक नजर आई। महाशिवरात्रि का पर्व आज यानि बुधवार को मनाई जाएगी। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। श्रद्धालु पूरे दिन शिव मंदिर और शिवालयों की साफ-सफाई में जुटे रहे। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में मंगलवार देर शाम तक श्रद्धालु शिव मंदिरों को सजाने में जुटे दिखाई दिए। उधर, शिव मंदिरों और शिवालयों में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी शिव मंदिरों में उच्चाधिकारी अपनी पैनी नजर रखेंगे। बुधवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में इस बार जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। श्रद्धालु पूरे दिन मंदिरों की साफ-सफ...