देवघर, फरवरी 25 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता। फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के अवसर पर सोमवार को बाबा वैद्यनाथ व माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूलों को पंरपरानुसार उतारा गया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अपराह्न बेला में दोनों मंदिरों के शिखरों से पंचशूलों को उतारा गया। पंचशूलों को उतारे जाने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रभारी रवि कुमार भी उपस्थित रहे। भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था करायी गयी थी। उतारे जाने के बाद दोनों को एक साथ गठबंधन से बांधकर प्रशासनिक भवन में सुरक्षित रखा गया। पंचशूल उतारे जाने के क्रम में जुटे श्रद्धालुओं में पंचशूलों को स्पर्श करने को लेकर होड़ मची रही। बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर हर वर्ष फाल्गुन म...