मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में रविवार को बाबा गरीबनाथ एवं माता पार्वती को मेहंदी चढ़ायी गई। इसके बाद शृंगार पूजन व महाआरती की गई। इसमें मंदिर के पंडित, पुजारी एवं सेवइत परिवार उपस्थित थे। महाआरती प्रधान पुजारी विनय पाठक ने की। उन्होंने बताया कि मंदिर के सभागार में महाशिवरात्रि को लेकर एसडीओ पूर्वी सह गरीनाथ मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष अमित कुमार, नगर डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष एवं प्रशासन के अन्य पदाधिकारी तथा सेवादल के अध्यक्ष सचिव के साथ एक बैठक की गई। इसमें महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का सही से दर्शन एवं पूजन हो सके, इसकी व्यवस्था पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...