देवघर, फरवरी 11 -- देवघर कार्यालय संवाददाता महाशिवरात्रि पर देवघर में निकलने वाली भव्य एवं विराट शिव बारात अब पर्यटन विभाग निकालेगी। डीसी विशाल सागर ने बताया कि शिव बारात जिले के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है। इसकी ख्याति देश-विदेशों में है। विभिन्न संस्था, व्यक्तियों के प्रयास से शिव बारात को ख्याति प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन को निर्देश मिला है कि इस बार शिव बारात का आयोजन पर्यटन विभाग करेगी। इसे और भव्य तथा सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। जिससे शिव बारात की ख्याति और बढ़े, ताकि विभिन्न स्थानों से दर्शनार्थी यहां आए और इसमें भाग ले। शिव बारात का पूरा आयोजन पर्यटन विभाग करेगी। झांकियां निकलने से लेकर शहर की सजावट समेत अन्य सारे काम पर्यटन विभाग के जिम्मे होगा। इसमें विभिन्न संस्थाओं और प्रबुद्ध लोगों का सहयोग लिया जाएगा, ताकि बारात और भव्य तर...