बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि : चेवाड़ा में निकलेगी गाजे-बाजे के साथ शिव की बारात फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा की पुरानी कचहरी के पास स्थित शिव मंदिर, जिसे सजाया जा रहा है । चेवाड़ा, निज संवाददाता । 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों को सजाया-संवारा जा रहा है। पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। प्रखंड मुख्यालय की पुरानी कचहरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की यहां अपार भीड़ जुटती है। वहीं, शाम में धूमधाम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है। काफी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। शिव विवाह का आयोजन होता है। रात भर भजन कीर्तन किया जाता है। पुजारी कपिल मिश्रा ने बताया कि भोले भंडारी अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं। उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।...