देवघर, फरवरी 18 -- देवघर कार्यालय संवाददाता महाशिवरात्रि को लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को गणेश मंदिर के शिखर पर लगा पंचशूल उतरा गया। जल्द ही बाकी मंदिरों के भी पंचशूल उतारे जाएंगे और विधि-विधान पूर्वक उसकी पूजा-अर्चना के बाद उसे पुन: शिखर पर लगाया जाएगा। महाशिवरात्रि से पहले पंचशूलों की साफ-सफाई को लेकर सालों से यह परंपरा चली आ रही है। सोमवार दोपहर में चिंतामणी भंडारी की अगुवाई में गणेश मंदिर के पंचशूल उतारे गए। इसके बाद मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उसे नीचे लेकर आए। जहां लोग उसका स्पर्श कर रहे थे। तिथि के अनुसार अन्य मंदिर के पंचशूल धीर-धीरे उतारे जाएंगे। वहीं फाल्गुन मास एकादशी को बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती मंदिर के शिखर पर लगा पंचशूल उतारा जाएगा। इसके पहले दोनों मंदिर के बीच गठबंधन खोला जाएगा...