देवघर, फरवरी 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शिव बारात के रुट लाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यस्थाओं के अलावा की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान शिव बारात मार्ग का फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक, आजाद चौक के अलावा विभिन्न मार्गों से जाने वाले शिव बारात रुट लाइन में की जाने वाली विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण कर एसडीओ देवघर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, नगर निगम, अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। मौके पर ए...