मधेपुरा, फरवरी 19 -- महाशिवरात्रि : अर्घा के जरिए होगा बाबा का जलाभिषेक महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए होगी अलग- अलग कतार की व्यवस्था श्रद्धालुओं के रहने, पेयजल, शौचालय आदि की होगी बेहतर व्यवस्था सिंहेश्वर मेला का 20 फरवरी को होगा डाक, तैयारी हुई तेज सिंहेश्वर । निज संवाददाता बाबा नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला को लेकर तैयारी तेज हो गयी है। सिंहेश्वर महाशिवरात्रि मेला संचालन समिति के अध्यक्ष एडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। महशिवरात्रि को लेकर किए जा रहे सभी कार्यों को 25 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। श्रद्धालु अर्घा के जरिए बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बैठक में कहा सिंहेश्वर मेला देश- विदेश के पर्यटकों को दशकों से लुभाता आ रहा है। 20 फरवरी को महाशिवरात्रि मेले का डाक हो...