हरिद्वार, फरवरी 25 -- धर्मनगरी में मंगलवार को डाक कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी पर फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में इससे पहले इतनी भीड़ नहीं उमड़ी थी। महाशिवरात्रि के साथ बुधवार को मेले का समापन होगा। धर्मनगरी में मंगलवार को हर तरफ डाक कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों ही भारी तादात में दिखे। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर भी काफी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली मार्ग की ओर को रवाना हो रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...