वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के साथ काशी आने वाले भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी लखनऊ से करेंगे। विश्वनाथ धाम के कंट्रोल रूम से वह लाइव स्ट्रीमिंग से भी जुड़ेंगे। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा मंदिर को जाने वाले मार्गों और घाटों पर नजर रखेंगे। इसके मद्देनजर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को विश्वनाथ धाम स्थित सभागार में बैठक कर महाशिवरात्रि के आयोजन को सकुशल और सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग नियमों के तहत हो, ताकि उन्हें असुविधा न हो। जिग-जैग पंक्तियों में प्रवेश देने और पंक्तियों में उचित तरीके से व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उनके साथ ...