वाराणसी, फरवरी 23 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में महाकुम्भ से भीड़ के पलट प्रवाह और नागा साधुओं की पेशवाई को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों तक प्रोटोकॉल आधारित दर्शन-पूजन पर रोक लगा दी गई है। 25 से 27 फरवरी तक दर्शन पूजन के लिए कोई भी प्रोटोकॉल मान्य नहीं होगा। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न आखाड़ों से साधु-संतों एवं नागा साधुओं द्वारा अत्यधिक संख्या में बाबा का दर्शन-पूजन किया जायेगा। नागा अखाड़ों की ओर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। ऐसे में सुबह 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसामान्य के लिए दर्शन पूजन स्थगित रहेगा। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए संभावना है कि कतार में लगे भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए 16 से 18 घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। ऐसे ...