वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि और महाकुम्भ के पलट प्रवाह के मद्देनजर विश्वनाथ धाम एवं घाटों पर अपार भीड़ उमड़ेगी। इसके मद्देनजर मंगलवार देर शाम से ही वाहनों का आवागमन मंदिर मार्ग पर बंद कर दिया गया। गोदौलिया-मैदागिन के बीच दो पहिया वाहन भी रोक दिये गये। वाहनों पर जारी प्रतिबंध बुधवार रात 11 बजे तक जारी रहेगी। कुछ मार्ग पर दो पहिया वाहनों को छूट है लेकिन भीड़ बढ़ती है तो पुलिस उसे भी बंद कर सकती है। लिहाजा घाट और मंदिर मार्ग पर बाइक या अन्य किसी वाहन से जाने से बचें। शहर में डायवर्जन - कबीरचौरा से पियरी चौकी होते बेनिया तिराहा की तरफ से तीन एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन नहीं। - बेनिया पार्किंग से निकलने वाले वाहन पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर गंतव्य को जा सकेंगे, बेनिया से लहुराबीर जाने पर प्रतिबंध। - गुरुबाग से ...