कुशीनगर, फरवरी 26 -- सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को डीएम ने की मजिस्ट्रेट गणों की तैनाती कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। महा शिवरात्रि त्यौहार 26 फ़रवरी को मनाए जाना है। इस अवसर पर जनपद क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान अत्यधिक भीड़ होने की संभावना रहती है। मेला व जुलूस का आयोजन होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने जनपद में महाशिवरात्रि के दिन दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट तथा 38 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नगर निकाय क्षेत्रवार, तहसील व पुलिस चौकीवार नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र कसया, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, संपूर्ण तहसील क्षेत्र तमकुहीराज, हेतु सुपर ज...