वाराणसी, फरवरी 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंगलवार देर शाम छावनी स्थित कैंप कार्यालय पर डी ब्रीफिंग की। राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़ वाले इलाकों में पुलिस छतों से भी निगरानी करेगी। सीपी ने बताया कि अखाड़ों के जूलूस और जलाभिषेक के लिए बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे। इसके अवाला शहर के प्रमुख शिवालयों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है। भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निरंतर निगरानी होगी। विद्यालयों मे होल्डिंग एरिया एवं जगह-जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को निर्धारित प...