अलीगढ़, फरवरी 20 -- महाशिवरात्रि, कांवड़ यात्रा के चलते 25 फरवरी को बंद रहेगी नुमाइश -जिले के प्रमुख काबड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण एवं गड्ढ़ामुक्त कराया जाएगा -मंदिरों के आसपास शराब व मीट की दुकानों को पूर्ण रूप से बन्द कराने के भी निर्देश -डीएम, एसएसपी ने की महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। 26 फरवरी को महाशविरात्रि के उपलक्ष्य में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने 25 फरवरी को अलीगढ़ नुमाइश बंद रखने का फैसला लिया है। दरअसल इस दिन प्राचीन खेरेश्वर, अचलेश्वर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की भारी भीड़ चलती है। गुरूवार को डीएम, एसएसपी ने पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक की। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागा...