भागलपुर, जुलाई 16 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रो. देबज्योति मुखर्जी द्वारा चंपानगर के महाशय ड्योढी मैदान में जनसुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। प्रो. मुखर्जी ने कहा कि अब बिहार बदल रहा है। लोग सही सोच को पहचान कर सामूहिक प्रयास के माध्यम से बिहार बदलना चाह रहे हैं। चुनाव अभियान समिति के पंकज झा ने कहा कि जनसुराज जाति धर्म समुदाय से उपर उठकर समतामूलक बिहार बनाने को अग्रसर है। इस दौरान अबु हाजी, कार्तिक चटर्जी, सत्यभामा देवी, ललिता कुमारी, रेखा मंडल, शालिनी बहन, सोनी दास, गुड्डु, राजेश आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आदित्य नारायण झा, अमर्त्य बंधुल, रीतेश घोष, सम्राट सरखेल, रूबी चक्रवर्ती, मजहरूल हक, अभिषेक अर्णव, शुभम कुमार, प्रवीण कुमार, नरेश तांती, नीरज यादव, निर्मल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...