भागलपुर, अक्टूबर 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सोमवार को महाशय ड्योढ़ी में लक्खी पूजा का आयोजन किया गया। शरद पूर्णिमा को कोजा गोरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि महाशय ड्योढ़ी परिसर में मां देवी लक्खी की प्रतिमा की स्थापना की गई और साज-सज्जा के उपरांत संध्या बेला से देवी की पूजा प्रारंभ कर दी गई। यहां करीब 270 सालों से पूजा की जा रही है। यह पूजा बांग्ला विधि विधान से संपन्न किया जाता है। इस पूजा में माता को दही, चूड़ा, फल मूल, मिठाई, पेड़ा, बताशा, नारियल का लड्डू, मगध लड्डू, चांछी का लड्डू, पुड़ी, सब्जी, भाजा, दाल का बाड़ा इत्यादि का भोग लगाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...