महाराजगंज, अगस्त 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के महाव नाला पर हुए कार्य में गड़बड़ी का मुद्दा नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के उठाने के बाद अधिशासी अभियंता राजीव कपिल ने दो जूनियर अभियंताओं को महाव नाला से हटा दिया है। उनके स्थान पर तीन दूसरे जूनियर इंजीयर की तैनाती की है। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार का भुगतान भी रोक दिया है। इसकी रिपोर्ट अधिशासी अभियंता ने अधीक्षण अभियंता गंडक सिंचाई कार्य मंडल दो गोरखपुर को भेज दी है। बीते 22 अगस्त को महाव नाला अपने उच्चतम स्तर को पार कर 12.5 फिट पर बह रहा था। इससे वह देवघट्टी के पास टूट गया। मौके पर डीएम से लकर एसडीएम व अधीक्षण अभियंता सिंचाई गोरखपुर तक पहुंचे और टूटे स्थान को ठीक करा लिया गया। लेकिन महाव नाला के सिल्ट सफाई, मरम्मत आदि कार्य को लेकर कई सवाल खड़ा होने लगा। 23 अगस्त को नौतनवा विधायक ऋ...