महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने महाव नाले का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बरगदवा, खैरहवा दूबे और हरपुर के बीच तटबंध के संवेदनशील बिन्दुओं का जायजा लेते हुए वे तटबंध के दो किमी हिस्से को पैदल घूमकर देखे। देवघट्टी कटान स्थल पर कार्यों को देख तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश दिया। एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पूरे तटबंध का स्थलीय निरीक्षण करवा लें। अगर कहीं भी तटबंध में समस्या दिखती है तो तत्काल अनुरक्षण कार्य को सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने संवेदनशील बिंदुओं पर बांस के पौधों की पाइलिंग व ब्रेसिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही समस्त तटबंध पर विटिवर ग्रास का रोपण करने का निर्देश ताकि तटबंधों को मजबूत किया जा सके और कटान को रोका जा सके। उन्होंने अतिरिक्त सिल्ट को सै...