कोडरमा, अप्रैल 10 -- झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि। गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में भगवान महावीर जयंती पर गुरूवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरुआत स्कूल के मिडिल सेक्शन के कोऑर्डिनेटर साकेन्दर कुमार,अर्चना चंदन, शिक्षक,जैन धर्म के बच्चों ने मिलकर भगवान महावीर जी की पूजा-अर्चना,दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद अहिंसा,दया,जियो और जीने दो, जीवों के प्रति दयाभाव रखें और अहिंसा परम धर्म जैसे उनके संदेशों का महत्व दर्शाया गया। बच्चों ने महावीर चालीसा का पाठ किया। इसके जरिए बच्चों ने भगवान महावीर की शिक्षाओं और उनके जीवन के बारे में जाना। क्लास सातवीं के छात्र युग जैन ने भगवान महावीर के जीवन और उनके साहित्य पर अंग्रेजी भाषण दिया। युग ने भगवान महावीर के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं, उनकी शिक्षाओं और उनके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा ...